प्रदेश के जिला किन्नौर के शलखर में रोड की स्थिति ज्यों की त्यों बरकरार है। समदो से काजा सड़क दुरुस्त है मगर शलखर से पूह मार्ग के बीच कई जगह भूस्खलन से मार्ग अभी भी अवरूद्ध है।
(बीआरओ) सीमा सुरक्षा संगठन मंगलवार सुबह 6बजे से सड़क क्लियरेंस के लिए मौके पर मोर्चा संभाले रहा, अथक प्रयासों से कुछ समय के लिए सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही करीब 2बजे संभव हो ही पाई थी कि फिर आगे शलखर गांव और गु _ नाला में फिर सड़क मार्ग पर बड़ी बड़ी शिलाओं ने शलखर को पूरी तरह शिलखा दिया । बीआरओ के जवानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया।शाम को भारी बारिश में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया।मूसलाधार बारिश यहां जारी है।
बुधवार कल सुबह के लिये फिर से मशीनरी और जवान मुस्तैद है। शलखर से मल्लिंग के लिए सुबह बीआरओ के जवान पसीना बहाएंगे। मलिंग्ग से पूह के लिए भी सड़क मार्ग की बहाली होगी।सुखद पहलू ये है कि चांगो से नाको के लिए रोड क्लीयर है।
बता रहें है किकल फिर से भारी बारिश का अलर्ट है। लगातार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की और से जारी है। ऐसे में रोड खुलने का इंतजार कर रहे सैंकड़ों लोगो और पर्यटकों के लिए बीआरओ फील्ड में डटा रहेगा। उन्हें लंबा इंतजार न करना पड़े ज्यादा मशीनरी और जवान मौके पर होंगे और पल पल की जानकारी दी जाएगी।
सड़क की स्तिथि कैसी है इस संबंध में आपको वीडियो से भी जानकारी देकर मौके से रूबरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौर हो कि सोमवार शाम को शलखर में बादल फटने से कई नालों में बाढ़ की स्तिथि हो गई थी और खेत बागीचे नष्ट हो गए।लोगों के घरों में पानी घुस गया था। लोग परेशान थे। गनीमत रही कि ये घटना उजाले में हुए और किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं।
यही नहीं लियो के पास भी फिर से रोड खराब है वहां कल से भूस्खलन जारी है और निगुलसरी तो सुबह 11बजे से बंद है।
निगुलसरी में भी हर पांच से 10मिनट बाद रुक रुक कर भूस्खलन का क्रम जारी है।प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। शाम 7 बजे तक रोड की हालत खस्ता बताई जा रही है और शाम 8बजे से लेकर सुबह 6बजे पहले ही यातायात प्रतिबंधित रखने के प्रति जिला प्रशासन ने पहले ही एडवाइजरी जारी की है।
लिहाजा लाहौल स्पीति और किनौर कल सुबह तक देश दुनिया से पूरी तरह कट गया है।