कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस : IGMC रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च कर जताया विरोध, बोले-सरकार सुरक्षा दृष्टि से उठाए पुख्ता कदम, पढ़ें पूरी खबर.

Listen to this article

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद उसकी हत्या की गई। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी। घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में IGMC रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी शिमला में कैंडल मार्च निकला, पढ़ें पूरी खबर..


IBEX NEWS,शिमला।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की मर्डर व रेप की घटना को लेकर आज देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे।

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के एमबीबीएस इंटर्न छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी घटना के विरोध में ICMC से रिज तक कैंडल मार्च निकाला और मांग की है कि भविष्य में डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सरकार कदम उठाए ताकि इस तरह की घटना न हो।

स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन आईजीएमसी के अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि कोलकता में हुई दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए एमबीबीएस छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी डॉक्टर के साथ मारपीट अन्य तरह की घटनाएं पेश आती रही है। लेकिन एक डॉक्टर के साथ अस्पताल में रेप की घटना काफी शर्मनाक है। डॉक्टर अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है।

WhatsApp Group Join Now