एक्सर्विसमैन का बेटा है ये चोर और J&Kपुलिस में है बहन तैनात। बड़े भाई HPPWD के ठेकेदार ने इस घर में लकड़ी के काम के दौरान लिख दी थी चोरी की स्क्रिप्ट, और अंजाम देने जम्मू से बुलाया ये छोट्टा भाई, ख़ुद फरार।पुलिस छानबीन और जाँच जारी।
IBEX NEWS,शिमला।
राजधानी शिमला के यूएस क्लब में दिनदिहाड़े लाखों रुपए के क़ीमती ज़ेवरातों पर हाथ साफ़ करके भागे चोर को हिमाचल प्रदेश शिमला की स्मार्ट पुलिस ने पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है ।जिस घर से 10 लाख ₹ से भी अधिक क़ीमत के चोर ने गहने उड़ाए है सोमवार को शिमला की स्मार्ट पुलिस ने उसी घर में चोर की परेड करवा दी ।जम्मू कश्मीर के ज़िला डोडा का जावेद मोहम्मद उर्फ़ महाराजुदीन निवासी गंदोआ कैसे पहुंचा शिमला?इसकी कहानी हैरतअंगेज तो है ही साथ ही साथ सोसाइटी को कई मायने में बड़ा सबक़ सिखाने वाली भी है और आप भी सोचने पर विवश होंगे कि सतर्क रहें, अपने आसपास के व्यस्त माहौल में चौकन्ना रहें तभी सुरक्षित रहेंगे।क्योंकि आसपास के माहौल की अनदेखी आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है ऐसे में जब हिमाचल प्रदेश में अब किसी भी घरों में निर्माणकार्य करने वाले अधिकतर प्रवासी बाहरी राज्यों के मज़दूर और कारीगर है और स्थानीय जनता के हाथ ख़ाली है कि सामने वाला किस प्रवृति और समझ का है? लिहाज़ा इस अनदेखी से अपराध हादसे बढ़ रहे हैं। चोरी की इस वारदात में HPPWD के तहत एक ठेकेदार ने बीते साल US क्लब में इस हेरिटेज बिल्डिंग में चोरी की स्क्रिप्ट लकड़ी के काम के दौरान लिखी थी और इसी कारीगर ने चोरी की कारीगरी करवाई।अंजाम देने जम्मू से अपना छोट्टा भाई जावेद मोहम्मद को बुलाया। दोनों ने मिलकर 5 अगस्त बीते सोमवार को घर की रेकी की और 6 तारीख़ मंगलवार को चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर के सदस्य बाज़ार गए थे और घर ख़ाली था और चोरों ने पंद्रह मिनट में पूरा घर साफ़ कर दिया।
इस दौरान चोर का ठेकेदार भाई बाहर से सारी जानकारी देता रहा।परिवार सदस्यों की बाज़ार की पल पल की खबर चोर को दे रहा था। यूएस क्लब में 6 दिन पहले चिकित्सक के घर से क़रीब 10 लाख से ज्यादा मूल्य के आभूषण चोरी हुए। मामले में पुलिस ने जावेद मोहमद नामक व्यक्ति को कुल्लू ऑट से गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य ठेकेदार भाई को भी मामले का आरोपी बनाया है जो फरार हैं, उसकी तलाशजारी है।
सदस्य 45 मिनट बाद बाज़ार से लौटे तो घर की सीढ़ियों पर चोर से सामना हुआ और अचानक भनक लगी तो दरवाज़ा खुला होने पर चोर को धर पकड़ने के लिए चिल्लाए। US क्लब भवन के आसपास खड़े अधिकतर लोग चोर चोर की आवाज़ को अनसुना कर जस के तस्स रहें ।कुछ पीछे भागे मगर दौड़ नाकाम रही। यहीं से रहस्य गहराया कि आख़िर चोर गया तो कहाँ?हालाँकि चोर को ठेकेदार भाई का फ़ोन के माध्यम से पूरा सहयोग मिल रहा था उसने बाज़ार गए सदस्यों जा पीछा तक किया और चोर के हौसले बुलंद करता रहा । हालाँकि इस दौरान पुलिस की गाड़ियाँ घर के पास से गुजरी तो वे चौकने हुए और शीघ्र क्राइम स्पॉट से भागने के आदेश चोरी के आरोपी को मिले। घर के सदस्य ने चोर की शक्ल को देखा था जब चोर घर की सीढ़ियाँ लांघ रहा था । सदस्य ने पुलिस का पूरा सहयोग किया । पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई मगर देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा ऐसे में जब आसपास के सीसीटीवी भरी बरसात और बंदरों के आतंक से ख़ामोश थे।हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त ने इस संबंध में अपने घर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की अनुमति दी और केवल दस सेकंड के इस क्लिप्स से कलई खुली कि चोर फुल कॉन्फिडेंस से जंगल के रास्ते मछीवाली कोठी से होते हुए सीएम रेसिडेंस ओक ओवर से शेलेट डे , कार्ट रोड़ , रामबाजार, लोअर बाज़ार से होते हुए मश्चिद मिडल बाज़ार में दोपहर लंच के लिए वॉक करते हुए पहुँचे । उसके बाद दोनों ने शिमला पुराने बस स्टैंड में एक होटल में कमरा किराए पर लिया बियर शराब पार्टी की और इसके बाद से ही दोनों पुलिस राडार पर आए । सुबह दोनों ने मनाली के लिए बस ली और एक अन्य साथी के पास रात वहाँ ठहरे।
मनाली से दिल्ली बस से हिमाचल से फरार हो रहे इन चोरों को ज़िला कुल्लू के औट से शिमला पुलिस ने धर दबोचा।ट्राला सड़क पर गिरने से यहाँ जाम लगा था और कुल्लू पुलिस को शिमला पुलिस ने अलर्ट किया था । दोनों के संयुक्त प्रयास में उस समय पकड़ा गया जब शातिर ढाबे में खाना खा रहा था और इस दौरान इस आरोपी का बड़ा भाई यानी लकड़ी का ठेकेदार इस चोरी का मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से भाग खड़ा हुआ है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है ।पकड़ कर लाए चोरी के आरोपी से चोरी के गहने बरामद किए गए हैं और पुलिस हिरासत में है और यहीं नहीं आरोपी एक्सर्विसमैन का बेटा है जो शहीद हुए बताए जा रहे है। आरोपी को लुधियाना में आर्मी कैम्प के नज़दीक घर मिला है । J&Kपुलिस में बहन तैनात है।चोरी का मुख्य आरोपी बड़ा भाई HPPWD के ठेकेदार ने इस घर में लकड़ी के काम के दौरान चोरी की स्क्रिप्ट लिखी थी और चोरी को अंजाम देने जम्मू से विशेष तौर पर बुलाया गया।चोर ने क़बूला है कि मनाली जाने से पहले गहनों को टूटीकंडी के जंगलों में आंका गया कि कितनी रक़म हाथ लगी हैं?