राजस्व, बागवानी, जनजातीय मंत्री एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
IBEX NEWS,शिमला
ज़िला पुलिस किन्नौर ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन रिकांगपिओ में दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। राजस्व, बागवानी, जनजातीय मंत्री एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में किया, और अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से सभी को प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पुलिस कर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना था। इस दौरान वॉलीबॉल, कैरम, रस्साकशी, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें पुलिसकर्मियों ने जोश और उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर अभिषेक एस – पुलिस अधीक्षक ज़िला किन्नौर, नवीन झालटा – डीएसपी मुख्यालय, राज कुमार – एसडीपीओ भावानगर, राजीव मेहता – डीएसपी विजिलेंस की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।