राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिप्पा में हर्षाेल्लास से मनाया गया 78वां स्वतन्त्रता दिवस।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिप्पा के प्रांगण में  लिप्पा ग्रामवासियों द्वारा 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर  महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र,  गुरु लाल नेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।  उन्होंने अपने सम्बोधन में स्थानीय महिला मंडल की सदस्यों को वर्तमान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महिला कल्याण के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।  
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा राष्ट्र निर्माण में उनके सकारात्मक योगदान पर प्रकाश डाला ताकि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो सके। 
इस अवसर पर उन्होंने   50,000 रुपये देने की घोषणा की इसके अतिरिक्त प्रत्येक एकल भाषण, कविता, देशभक्ति गीत, इत्यादि में भाग लेने वाले तीनों स्कूलों के प्रतिभागियों को  200 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। 
इस अवसर पर विभिन्न  स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नाटक खेलकुद पहाडी नाटी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

WhatsApp Group Join Now