राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रातः कालीन सभा के दौरान मेजर मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर बच्चों ने प्रकाश डाला तथा उसके पश्चात मार्च पास से इस दिवस का आरंभ किया गया। इस दौरान खेल परिसर ब्योलिया में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया । यह खेल प्रतियोगिताएं इंटर हाउस कंपटीशन के रूप में आयोजित की गई।

इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग तथा एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन किया गया। कबड्डी में नेहरू हाउस, वॉलीबॉल में सुभाष हाउस विजय रहा तथा बॉक्सिंग में अलग-अलग श्रेणी में अमित, साहित्य ,आकाश ,विकास, सुनील ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त छात्राओं की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अनन्या और सुगंथी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

सीनियर सेक्शन एथलेटिक्स में गांधी सदन की डॉल्सी प्रथम, दिव्या द्वितीय, वंशिका तृतीय रही। इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए कुछ मनोरंजन खेलें जैसे स्पून रेस, 3 लेग रेस, नीडल रेस , शू लेस रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया।इन सभी खेलों में प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले बच्चों को विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया । आयोजन के दौरान बच्चों को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध करवाया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या निशा भलूनी ने बच्चों को अनुशासन, समय की उपयोगिता तथा विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व के विषय में विस्तार से बताया।

WhatsApp Group Join Now