हर्निया का ऑपरेशन होता है तो बोलते है पैकेज ही लेना पड़ेगा।खर्चा 25000₹ है बिल बन रहा है एक लाख ₹।इसलिए हमने बंद की हिमकेयर: सीएम और क्या बोले स्वास्थ्य सेवाओं पर सीएम क्लिक करें वीडियो लिंक

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

सरकारी कर्मचारियों , अधिकारियों को DA नहीं दिया गया मगर PVT अस्पतालों को ज़्यादा पैसा बनाने के लिए HIMCARE के तहत रेवड़ियाँ बाँटी गई। सरकारी अस्पतालों को सदृढ़ नहीं किए और pvt अस्पताल ट्रांजीशन अस्पताल बन गए। अब सरकार ने हिमकेयर योजना को बंद कर दिया है हिमाचल के सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने पूर्व सरकार को घेरते हुए कहा हिमकेयर से फ़ायदा किसको हुआ? पहली बार हिमाचल में 137 अस्पताल बने।क्या सरकारी अस्पताल मज़बूत नहीं हो सकते थे?1150 cr रुपया हिमकेयर के नाम पर निजी अस्पतालों को दे दिया।सीएम ने कहा हमने सहारा योजना पर भी ग़ौर किया ये अच्छी योजना है हिमकेयर में pvt अस्पताल वालों के हररोज़ फ़ोन आ रहे थे कि पेंडिंग बिल दें।हर्निया का ऑपरेशन होता है तो बोलते है पैकेज ही लेना पड़ेगा।खर्चा 25000₹ है बिल बन रहा है एक लाख ₹।हमारी सरकार ने निर्णय किया कि आईजीएमसी, टांडा या किसी भी अन्य अस्पतालों में कार्यरत है वर्ल्ड रेनाउंड हैं उनकी बेहतर सेवाओं को लिया हा रहा है।

WhatsApp Group Join Now