बीजेपी में शामिल विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने की याचिका दायर।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में जोगेन्द्रनगर तथा देहरा के दोनों निर्दलीय विधायकों प्रकाश राणा व होशियार सिंह राणा के भाजपा में शामिल होने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज विधानसभा सचिव के कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल के सचिव नंद लाल की ओर से याचिका दायर की गई जिसमें  विधान सभा अध्यक्ष से दोनों विधायकों की सदस्यता रदद करने की मांग की गई। 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता देवेन्द्र बुशैहरी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि याचिका में दलबदल कानून के तहत इन दोनों निर्दलीय विधायकों प्रकाश राणा और होशियार सिंह राणा की सदस्यता रदद करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों ने संशोधित दलबदल कानून का उल्लंघन किया है। आर्टिकल दो और तीन में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी राजनीतिक दल के खिलाफ चुनाव जीतता है तो वह निर्वाचित विधायक तब तक किसी भी राजनैतिक दल की सदस्यता नहीं ले सकता जब तक वह विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दे देता। 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रकाश राणा और होशियार सिंह राणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके भारत के संविधान की अनुसूचि 10 के आर्टिकल 102 (2) 191 (2) की सेक्शन 2 और 3 दल बदल कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 2 और 3 में इस का स्पष्ट उल्लेख है।  

इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के सचिव नंद लाल, विधायक विनय कुमार, आशीष बुटेल, भवानी पठानिया, प्रदेश कांग्रे प्रवक्ता देवेन्द्र बुशैहरी, कांग्रेस लीगल सैल के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता प्रणय प्रताप सिंह सहित पुनीत राजटा, विवके शर्मा तथा धनंजय सिंह उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now