हिमाचल प्रदेश में अक्तूबर की तनख़्वाह के साथ चार फ़ीसदी DA ,नोटिफिकेशन जारी।28 तारीख़ को मिलेगी सेलरी और पेंशन।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर माह की सैलरी-पेंशन के साथ 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) भी मिलेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं।1 जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे सरकारी कोष पर 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनरों को 28 अक्तूबर को जारी होने वाले वेतन में बढ़ा डीए जुड़कर आएगा। 

सभी कोषागारों और उप कोषागार को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं।  दूसरी और राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर को कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को कैबिनेट मीटिंग के लिए एजेंडा भेजने के निर्देश दे दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now