IBEX NEWS,शिमला।
30 अक्तूबर से 02 नवम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2024 में इस वर्ष जिला स्तरीय पारम्परिक शहनाई वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशानुसार इस वर्ष जनजातीय जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने तथा इसे बढ़ावा देने के दृष्टिगत किन्नौर की पारम्परिक शहनाई वादन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी किन्नौर जिला का मूल निवासी होना चाहिए तथा शहनाई वादन प्रतियोगिता युगल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 03 से 05 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें प्रतिभागी को निर्धारित समय में दो धुनों का वादन करना पड़ेगा। प्रतिभागी को एक धुन किन्नौर जिला की प्राचीन पारम्परिक संस्कृति जैसे त्यौहारों, शादी, देवी-देवताओं के उपलक्ष्य पर बजने वाली धुन का वादन करना पड़ेगा तथा एक धुन एच्छिक संगीत पर वादन करने पड़ेगी।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युगल प्रतिभागी को 50 हजार रुपये, द्वितीय को 30 हजार रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना आवेदन 26 अक्तूबर, 2024 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं अथवा ई-मेल dlokinnaur@gmail.com पर 26 अक्तूबर, 2024 तक भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति किन्नौर जिला की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पारम्परिक वाद्य यंत्र, लोक नृत्य तथा प्राचीन लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मिस किन्नौर-2024 प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसके लिए प्रतिभागी किन्नौर जिला का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
.0.