मुख्यमंत्री ने डोडरा-क्वार को दी 12 करोड़ रुपये की सौगात
क्वार में पहले एटीएम का किया लोकार्पण
IBEX NEWS,शिमला।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में लगभग 12 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। उन्होंने 5.43 करोड़ रुपये की लागत से बने गोसांग-जिसकुन सड़क का लोकार्पण किया, जबकि 5.46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डोडरा-चमधार सड़क तथा 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गोसांग-हरली सड़क की आधारशिला भी रखी।

मुख्यमंत्री ने क्वार में पहले एटीएम का उद्घाटन भी किया, जिसे हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक ने लगाया है।

श्री सुक्खू ने जिला शिमला के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि का डोडरा क्वार में शुभारंभ किया और 509 पात्र महिलाओं को एक अप्रैल 2024 से 12 महीने की सम्मान निधि जारी की। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को 91.62 लाख रुपये की धनराशि जारी की। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर ही डोडरा-क्वार की 505 अन्य महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अनुरूप दी जा रही 1500 रुपये प्रति माह पेंशन की दर से छः महीने की पेंशन के रुप में 45.45 लाख रुपये की धनराशि भी जारी की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को प्रति वर्ष 18 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।

He launched Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi for district Shimla from Dodra Kwar and released 12 month’s Samman Nidhi to 509 eligible women from 1 April, 2024. He released an amount of Rs 91.62 lakh to the beneficiary women and Rs 45.45 lakh as six month’s pension at the rate of Rs 1500 per month to 505 other women of Dodra-Kwar who are receiving social security pension. He said that under Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi, the state government was providing Rs 18 thousand per year to illegible women.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा तीसरा डोडरा-क्वार दौरा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार डोडरा-क्वार की पांचों पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं लाएंगी। जाखा तक सड़क बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है जिसे दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। राज्य सरकार शिमला जिला में डोडरा-क्वार का अलग जिला परिषद् बनाएगी ताकि यहां के प्रतिनिधि बेहतर ढंग से राज्य सरकार तक क्षेत्र के समस्याओं को पहुंचा सकें।



श्री सुक्खू ने डोडरा-क्वार की पांचों पंचायतों के विकास के लिए एक-एक करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने उत्तराखंड को जोड़ने के लिए बैली ब्रिज के लिए साढ़े चार करोड़ प्रदान करने की घोषणा की, जिससे डोडरा-क्वार को 12 महीने क्नेकटिविटी मिलेगी। उन्होंने जिस्कून और जाखा के बीच बनने वाले दो पुलों को पूरा धन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लड़ोट से डोडरा-क्वार तक 50 किमी सड़क को अक्तूबर 2025 तक पक्का कर दिया जाएगा। साथ ही क्वार में बन रहे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

He inaugurated the Gosang-Jiskun road constructed at a cost of Rs 5.43 crore and laid the foundation stone of Dodra-Chamdhar road to be constructed at a cost of Rs 5.46 crore besides Gosang-Harli road to be constructed at a cost of Rs 85 lakh.
उन्होंने कहा कि डोडरा में निर्माणाधीन स्कूल का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा और स्कूल में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही डोडरा क्वार में डॉक्टर और नर्सों की नियुक्त की जाएंगी, ताकि यहां के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने सिविल अस्पताल के नए भवन के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री नेे क्वार हेलीपोर्ट से एसडीएम कार्यालय तक सड़क को पक्का कराने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की और जिस्कून तक बस चलाने की घोषणा की। उन्होंने क्वार में सिविल अस्पताल के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डोडरा क्वार क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार से मामला उठाएगी।



श्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य कॉपरेटिव बैंक ने सशक्त महिला ऋण योजना के तहत डोडरा-क्वार की 200 महिलाओं को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध करवाया है, जबकि प्रदेश में इस योजना की 29 हजार महिला लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि हिमाचल की संपदा पर प्रदेशवासियों का अधिकार है। उन्होंने कहा ‘‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। वह स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं। इसलिए राज्य सरकार गांव के लोगों के हाथ में पैसा पहुंचने के लिए योजनाएं बना रही है। वर्तमान सरकार ने आपका पैसा आपको देने की कोशिश की है।’’
मुख्यमंत्री ने क्वार में तीन बच्चों का अन्नप्राशन कराया और शगुन योजना के तहत चार पात्र परिवारों को 31-31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत पांच अनाथ बच्चों को तीन माह की पॉकेट मनी के रुप में 4000 रुपये प्रति माह भी प्रदान किए। उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत दो परिवारों को 21-21 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और मुख्यमंत्री ने उन्हें 50 हजार रुपये प्रदान की घोषणा की।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का क्वार पहुंचने पर लोगों ने पारंपरिक परिधानों में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने मुख्यमंत्री का डोडरा-क्वार पहुंचने पर स्वागत किया और सभी परियोजनाओं के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने जिला शिमला के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि की शुरूआत डोडरा-क्वार से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में विकास कांग्रेस सरकारों की देन रही है। नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डोडरा-क्वार में ठप्प पड़े विकास कार्यों को फिर से शुरू करवाया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन निगम के चेयरमैन केहर सिंह खाची, हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन देवेंद्र श्याम, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आशीष सिंघमार, जिला परिषद् शिमला के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, निदेशक महिला एवं विकास विभाग किरण भड़ाना, रोहड़ू मंडल कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, उपायुक्त अनुपम कश्यप, एसपी संजीव गांधी, पंचायत प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।