मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि 12 नवम्बर तक बढ़ाई।

Listen to this article


मुख्यमंत्री ने युवाओं के हित में लिया फैसला

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर आयोग द्वारा की जा रही पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 12 नवम्बर, 2024 की गई है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला पुलिस भर्ती में युवाओं को आवेदन के लिए और अधिक समय देने के दृष्टिगत लिया है और इस निर्णय से हजारों युवा लाभान्वित होंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने लगभग 20 माह के कार्यकाल में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास किए हैं और इस छोटी सी अवधि में 31 हजार से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित किए गए हैं। इसी कड़ी में आयोग द्वारा प्रदेश पुलिस में 1088 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। 
राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का निर्णय लिया है जिसके दृष्टिगत इन 1088 पदों में से महिला कांस्टेबल के लिए 380 पद आरक्षित किए गए हैं। शेष 708 पदों पर पुरूष कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है। 
इसके अलावा राज्य सरकार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की है। इस आयु सीमा में छूट के निर्णय से अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष की आयु तक, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष तक और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष की आयु तक पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिए पात्र होंगे।

WhatsApp Group Join Now