किन्नौर के मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीत कर किया नाम रोशन।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला
हिमाचल प्रदेश बाॅक्सिंग फेडरेशन द्वारा कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां में 22 से 24 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बाॅयज बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिला के मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।
जिले के आयुष ने 54 किलोग्राम तथा अंकित ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक झटका जबकि 28 किलोग्राम वर्ग में उपमन्यू ने, 54 किलोग्राम तथा 46 किलोग्राम भार वर्ग में ऋषि ने कांस्य पदक हासिल किए हैं।
ये सभी मुक्केबाज जे.एस.डब्लयू द्वारा सी.एस.आर के तहत संचालित बाॅक्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिले के स्वर्ण व कांस्य पदक विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिले की प्रतिभाएं बाॅक्सिंग क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रही है।
जे.एस.डब्लयू के परियोजना प्रमुख कौशिम मलिक ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है तथा कहा है कि जे.एस.डब्लयू प्रबंधन जिले की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।  

WhatsApp Group Join Now