IBEX NEWS,शिमला।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक की अध्यक्षता की ।
राजस्व मंत्री ने साडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए तथा अधोसंरचना विकास कार्यो को समयवद्व सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि साडा क्षेत्र में विकास को गति मिल सकें।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस पर विभिन्न महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता, हथकरघा, हस्तशिप स्टाल, तीरंदाजी प्रतियोगिता व जनजातीय व्यंजन स्टाल स्थापित किए जाएंगे ताकि जनजातीय क्षेत्रों में युवा पीढी को अपनी लोक संस्कृति की जानकारी प्राप्त हो सके ।
जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि जनजातीय गौरव दिवस का सफल आयोजन संभव हो सकें।
बैठक में उपमण्डाधिकारी डॉ शशांक गुप्ता, उप निदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप सिंह नेगी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उद्योग गुरू लाल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
बागवानी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिकांग पिओ में सुलभ शौचालयों की स्थिति को बेहतर बनाया जाए तथा पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे यातायात को सुचारू ढंग से नियंत्रित करे ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सकें।
इसके अतिरिक्त शहर में कचरा प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करना तथा सफाई कर्मचारियों को वेतन देने पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने शहर में विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा सर्दी के मौसम में विभाग के कर्मचारियों को विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सकें।
इससे पूर्व उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बैठक का संचालन किया और साडा क्षेत्र में चल रहें विकास कार्यो से कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया।
इस अवसर पर अधीषाशी अभियन्ता विघुत टाशी नेगी, गैर सरकारी सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।