चांशल पास से फ़र्राटे से भागेगी अब गाड़ियाँ।आजादी के बाद पहली बार डोडरा क्वार की सड़क चांशल पास से बुधवार को पक्का होना शुरू हुई। आप भी देखें ताजा तस्वीरें….

Listen to this article

PWD को चांशल से डोडरा तक की सड़क को बर्फबारी से पहले ब्लैकटॉप यानि मैटलिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया।

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला जिला के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार में पक्की सड़कें अब सपना नहीं रहीं। आजादी के बाद पहली बार डोडरा क्वार की सड़क चांशल पास से बुधवार को पक्का होना शुरू हुई है। चांशल से डोडरा की दूरी 20 किलोमीटर व डोडरा से क्वार 22 किलोमीटर दूर है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सड़क निर्माण
का काम PWD को चांशल से डोडरा तक की सड़क को बर्फबारी से पहले ब्लैकटॉप यानि मैटलिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है।

For the first time after independence, the road from Dodra Kwar to Chansal Pass has started getting paved on Wednesday. The distance from Chansal to Dodra is 20 km and Dodra to Kwar is 22 km.


मुख्यमंत्री ने 26-27 अक्टूबर को डोडरा क्वार का दौरा किया था। वह क्वार में रात गुजारने वाले पहले मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने दौरे के दौरान इस सड़क मार्ग को शीघ्र-अतिशीघ्र पक्का करने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने डोडरा क्वार को उत्तराखंड के साथ सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए भी ढाई करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जिसके फलस्वरूप सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है।

WhatsApp Group Join Now