अचानक पुलिस की गाड़ी मसीहा बनकर आई और आईजीएमसी पहुँचाया ,अब बच्चा उपचाराधीन। नौवीं कक्षा का छात्र हिमांग कैथू में रहता है।
RKMV में कॉलेज प्रोफ़ेसर की चुनी फाड़ी, द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को बंदरों ने काटा। हाउस टेस्ट देने आई थी छात्रा।
यूएस क्लब में भी दो दिन पहले एक महिला को बंदर ने नोचा।
IBEX NEWS,शिमला।
शिमला में बंदरों का आंतक चरम पर हैं । शुक्रवार को बंदरों के हमले से डरकर एक बच्चे की जान पर बन आई । दूसरे मामले में आरकेएमवी की एक प्रोफेसर की चुनी को बंदरों ने गले से खींच कर फाड़ दिया और इसी कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा को बंदर ने नोच दिया हाउस टेस्ट देने आई इस छात्रा को टेस्ट से पहले एंटीरबीज़ इंजेक्शन की डोज़ लेनी पड़ी।कॉलेज कैंपस में ही हुई इस घटना में छात्राएँ सहमी है । दो दिन पहले शिमला के पॉश इलाक़े यूएस क्लब में घरेलू कार्य में व्यस्त एक महिला को बंदर ने काट दिया और वॉक पर निकले एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को लंगूर ने बॉयें हाथ में काट दिया। उन्हें इंजेक्शन के लिए डीडीयू जाना पड़ा जबकि वे लाहौल से शिमला अपनी धर्मपत्नी के इलाज के लिए आये थे। धर्मपत्नी का इलाज रेडियोथेरेपी विभाग में चल रहा है और अपनी धर्मपत्नी के साथ यू स क्लब की सड़कों पर वाक कर रहे थे कि लंगूरों ने हमला बोल दिया। दूसरी और आवारा कूतों के झुंड के झुंड पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के कैंपस से यू स क्लब पार्किंग तक गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं।इस रह पर पैदल चलने वाले राहगीरों स्कूली बच्चों की जान हथेली पर होती है।
अलग अलग ऐसी घटनाओं से शिमला के लोग परेशान है । शुक्रवार सुबह 12 बजे के बाद शिमला के माल रोड पर शुक्रवार दोपहर बाद इवनिंग कॉलेज गेट के सामने स्थित रेलिंग से एक बच्चा अचानक 50-60 फीट नीचे तनिष्क ज्वेलर्स के सामने रोड पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। औकलैंड हाउस स्कूल में नौवीं कक्षा का हिमांग बंदर से डरकर रेलिंग की पकड़ से संयम खो बैठा और सिर पर गहरी चोटे आने से मौके पर बेहोश हो गया। मौजूद लोग इस अचानक हुए हादसे से सन्न रह गए। इसी बीच किसी फरिशते की तरह पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बिना समय गंवाए घायल बच्चे को तुरंत आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) ले गई और अब हिमांग उपचाराधीन है। हादसे में घायल बच्चा हिमांग कैथू का रहने वाला है और स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रहा था कि ऐसा हादसा हो गया। हिमांग की माता का कहना है कि अब बच्चा स्वस्थ है मौके पर पुलिस और लोगों ने सहायता की । अब बच्चे की हालत स्थिर है।