कुंजुम दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-505 मई 2025 तक यातायात के लिए बंद। शुक्रवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए। 23 नवंबर से अब कोई भी वाहन ग्रांफू से लोसर के बीच नहीं गुजरेगा।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

समुद्रतल से करीब 15,000 Ft की ऊंचाई पर कुंजुम दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-505 मई 2025 तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए। 23 नवंबर से अब कोई भी वाहन ग्रांफू से लोसर के बीच नहीं गुजरेगा।इस सड़क पर अब अगले वर्ष गर्मियों में ही वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम दर्रे से जाने वाले हाईवे पर बर्फ जम रही है। पहले भी कुंजुम टॉप पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्रियों के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं। यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान कर्मियों के लिए बहुत जोखिम भरा रहता है। बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था। अगर किसी ने लाहौल से स्पीति जाना हो या फिर स्पीति से लाहौल आना हो तो वह वाया जलोड़ी दर्रा, आनी, रामपुर व किन्नौर होकर आ-जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now