हिमाचल में ठंड का आगाज,बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे।

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश के मनाली और रोहतांग पास सहित कई क्षेत्रों में बर्फ पड़ी ।स्नोफॉल होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कुल्लू-मनाली के रोहतांग, गुलाबा और स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में शाम के वक्त बर्फ के फाहे गिर रहे है और सफ़ेद चादर बिछने लगी है। पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के बर्फबारी अच्छी एवं राहत भरी खबर है। प्रदेश ऊँचाई वाले क्षेत्रों में स्नोफॉल हो रहा है।शनिवार शाम एकाएक मौसम के बदले मिजाज के बाद मौसम ने करवट ली है और मनाली के अटल टनल सहित रोहतांग पास, कोकसर, मढ़ी, गुलाबा आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाकों में तापमान में भी गिरावट आ गई है।

अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है।

कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर सीजन का यह पहला हिमपात है, जबकि किन्नौर जिला में बीते 12 सितंबर को भी हल्का हिमपात हो चुका है।विभाग के अनुसार, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी आज रात को बर्फबारी हो सकती है। कल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊंचे क्षेत्रों में जरूर बर्फ गिर रही है। मगर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है।बारिश-बर्फबारी से पहले ही प्रदेश के 4 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। रात को तापमान और भी गिरावट आएगी।

अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कुल्लू-मनाली के रोहतांग, गुलाबा और स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में शाम के वक्त बर्फ के फाहे गिर रहे है और सफ़ेद चादर बिछने लगी।मौसम विभाग ने बिलासपुर और सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। 
मौसमा विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को चंबा, कांगड़ा, किन्नाैर, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। उधर, राज्य के चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। बिलासपुर में हल्का कोहरा दर्ज किया गया है।  वहीं अन्य भागों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद अगले 2 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। शिमला में आज धूप खिली है।

We are actively rescuing vehicles stranded in the snowfall, ensuring the safety of all individuals involved.
WhatsApp Group Join Now