शिमला : सिलैंडर की आग में झुलसने से बेटी की मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

रोहड़ू के अंबेदकर नगर में रसोई गैस के सिलैंडर से गैस का रिसाव होने की वजह से एक 28 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस कर मौत का शिकार बन गई। महिला की मौत के बाद उसके पिता ने अपने दामाद के खिलाफ उसकी बेटी को प्रताड़ित कर हत्या करने का संदेह जताते हुए पुलिस से मामले की गहन छानबीन करने की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बराल गांव निवासी रिंकू रमसेठ रोहड़ू के अंबेदकर नगर में अपनी पत्नी पूजा के साथ किराए के मकान में रहता है।

बीते 27 नवम्बर को सायं करीब 5 बजे जब पूजा अपने क्वार्टर (घर) में खाना बना रही थी तो अचानक रसोई गैस के सिलैंडर ने आग पकड़ ली।आग ने पूजा को अपनी चपेट में ले लिया। रिंकू ने पूजा को आग से बचाने का प्रयास किया, जिसमें उसके हाथ भी झुलस गए। रिंकू ने बुरी तरह से झुलस चुकी पूजा को सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। पूजा की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला से पूजा को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया जहां 2 दिसम्बर को पूजा ने दम तोड़ दिया। रिंकू ने पुलिस को बताया कि रसोई में एक बोतल पैट्रोल की रखी थी, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई।पूजा की मौत के बाद उसके पिता रामलाल निवासी गांव खौणी (जुब्बल) ने पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पूजा के पिता रामलाल ने आरोप लगाया कि उसका दामाद रिंकू उसकी बेटी पूजा के साथ पहले भी मारपीट करता था। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मृतका के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now