Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

राज्य राजमार्ग धर्मशाला-नगरोटा पर स्थित मझेठली में वीरवार सुबह कार व बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। मृतक महिला बिंता देवी (60) मझेठली पठियार की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार मलां चामुंडा मार्ग पर मझेठली निवासी चंदन उम्र 32 वर्ष अपनी मारुती स्विफ्ट कार (एचपी 40सी-9664) को घर से बाहर निकाल रहा था तथा उसकी मां बिंता देवी गाड़ी निकालने में बाहर से मदद कर रही थी। वहीं धर्मशाला से मनाली जा रही निजी बस नंबर (एसीपी 68ए-2525) सामने से आ रही बस को पास देते हुए अनियंत्रित हो गई और कार के ऊपर चढ़कर कार पर पलट गई।

हादसे के दौरान बाहर खड़ी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक चंदन कार में ही फंस गया। उसे करीब 2 घंटे उपरांत कड़ी मशक्कत से जेसीबी से बस को हटाकर रॉड इत्यादि की मदद से बाहर निकाला और 108 एम्बुलैंस में उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी राजिंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरम्भ कर दी है। उन्होंने बताया कि घायल चंदन खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now