लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक लोकसभा में 17 दिसंबर यानी आज पेश होने वाला है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस विधेयक को लोकसभा के पटल पर रखेंगे।इसे संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 कहा जा रहा है। उधर, भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।पार्टी ने कहा है कि इस दिन संसद के दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है नतीजन सरकार मंगलवार को लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लागू करने के लिए संसद में दो अहम विधेयक पेश करने वाली है।

अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे बिल

20 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो रहा है। सूत्रों के अनुसार सरकार बिल पेश करने के बाद इस पर आम सहमति बनाने के लिए इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेज सकती है। केंद्रीय कानून मंत्री मंगलवार को लोकसभा में संविधान विधायक (129वां संशोधन) और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे।

WhatsApp Group Join Now