मालिंग नाले और चांगो के बीच NH पर बर्फबारी में फँसे 15-20 पर्यटकों के लिए मसीहा बनी किन्नौर पुलिस ।सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के मालिंग नाले और चांगो के बीच NH पर बर्फबारी में फँसे 15-20 पर्यटकों के लिए किन्नौर पुलिस मसीहा बनी । बर्फबारी में फँसे पर्यटकों को पुलिस ने भारी मशक्त के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और भोजन की व्यस्था कर रहने का प्रबन्ध किया ।

23-12-24 को लगभग शाम 7 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक सूचना प्राप्त हुई थीं , जिसमें बताया गया कि मलिंग और चांगो के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15-20 पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए हैं।

पुलिस टीम, जो कि पुलिस पोस्ट यांगथांग और चेक पोस्ट चांगो से थी ने स्थानीय लोगों की मदद से सफलतापूर्वक पर्यटकों का रेस्क्यू किया तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया ।

WhatsApp Group Join Now