Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


ऑनलाइन एप के जरिए पैसे दोगुने करने के लालच में एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। सोलन के निवासी मोहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक महिला से उसकी पहचान हुई थी, जिसने उसे एक ऑनलाइन एप के बारे में बताया। महिला ने दावा किया कि इस एप के जरिए वह अच्छा मुनाफा कमा सकता है।

महिला के कहने पर मोहन ने एप डाउनलोड किया और पहले 5000 रुपये ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद, वह राशि एप में दोगुनी हो गई, जिससे मोहन को और अधिक लालच हुआ। लेकिन जब उसने अपनी राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो वह पैसे नहीं निकल पाए। महिला ने उसे बताया कि यदि उसे पैसे निकालने हैं, तो उसे पहले 8 लाख रुपये और ट्रांसफर करने होंगे।

लालच में आकर मोहन ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे जुटाए और उन्हें एप में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन इसके बावजूद उसे पैसे वापस नहीं मिले। अब तक, मोहन ने इस एप के जरिए कुल 13,48,200 रुपये गंवा दिए हैं।

मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद सोलन सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस तरह के ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now