शिमला घूमने का प्रोग्राम बना रहे हो तो शहर का नया ट्रफिक प्लान जान लो ।नई ट्रैफिक व्यवस्था की अधिसूचना जारी।4 जनवरी 2025 तक लागू रहेंगे आदेश।

Listen to this article


पिक अप और टिप्पर की आवाजाही पीक समय में रहेगी प्रतिबंधित

IBEX NEWS,शिमला ।


जिला प्रशासन ने विंटर कार्निवल के चलते 4 जनवरी 2025 तक नई ट्रैफिक व्यवस्था की अधिसूचना जारी की है।
जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक शिमला शहर में विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है और ऐसे में शहर ने भारी तादाद में पर्यटकों के आवागमन के चलते 4 जनवरी 2025 तक सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक पिक अप और टिप्पर की आवाजाही पीक समय में प्रतिबंधित रहेगी। ये व्यवस्था टूटीकंडी बाईफ़रकेशन से विक्ट्री टनल, लिफ्ट टालेंड तक और विक्ट्री टनल से संजौली चौक वाया लक्कड़ बाजार सिमेट्री तक रहेगी।

जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को उक्त आदेशों को लागू के निर्देश दिए है। अनुपम कश्यप ने कहा कि नव वर्ष और बर्फबारी के चलते शिमला में पर्यटकों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। ऐसे में शहर में बेहतरीन यातायात व्यवस्था स्थानीय लोगों और सैलानियों को मिल सके, इसी कड़ी में ये आदेश जारी किए गए है।

WhatsApp Group Join Now