IBEX NEWS,शिमला ।
शिमला क्लीन नामक चल रही नशाखोरों और ड्रग पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई के तहत शिमला पुलिस ने USA (upper shimla area) ऊपरी शिमला क्षेत्र में सक्रिय एक चिट्टा गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे 41.810 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है।इन तीनों को एक गाड़ी से शिमला पुलिस ने आईएसबीटी शिमला के पास धर दबोचा है। यह गिरोह नारकंडा व खोलीघाट आदि इलाकों में सक्रिय था। शिमला बालूगंज पुलिस थाना के तहत की गई कार्रवाई में पुलिस ने इस तस्करी नैटवर्क के सरगना बलबीर सिंह उर्फ फौजी (50) पुत्र स्वर्गीय कौल सिंह निवासी गांव नागाधर तहसील ननखड़ी और उसके 2 साथियों अखिलेश (32) और सबीन मेहता को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर पुलिस के राडार पर थे, क्योंकि गैंग का सरगना बलबीर सिंह को पुलिस ने इसी वर्ष 160 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था।

Continuing the MISSION CLEAN of Shimla Police, on the basis of backward and forward links 4 persons were arrested in FIR NO. 51/2024 DT.16/12/2024 U/S 21,29-61-85 Police Station Deha Distt. Shimla on 27/12/2024 wherein 10.83gm Heroin/chitta was recovered from 3 persons ( Ankush Kumar, Rishabh Negi and Lucky Thakur of Rohru area)
The below mentioned persons were involved in peddling activities and also have connections with Shahi Mahatma Gang.
The details of accused are as follows
(1) Dinesh Kumar s/o Sh. Sant lal Vill. Khalai p/o Ghashi Teh. Tikker
(2) Vinay S/O Sh. Man mohan P/O Pujarli- 4 Teh. Tikkar, Rohru, Shimla
(3) Jagdeep Singh S/O Layak Ram vill. Samata P/O Samara Teh. Tikkar, Rohru, Shimla
(4) Abhimanyu S/O Sh. Devender P/O Pujarli-4 Teh Tikkar, Rohru, Shimla
The accused have been arrested and will be produced in court tomorrow
Regards
Sdpo Theog
बलबीर की भूमिका इस गैंग में प्रमुख की थी और वह चिट्टा तस्करी के कारोबार को संचालित करता था। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 9 चिट्टा गैंग पकड़ी जा चुकी हैं। इनके लिंक खंगाले जा रहे हैं और इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी धरपकड़ की जाएगी।