छितकुल गांव मे बर्फबारी में फँसे दो बीमार पर्यटक को रेस्क्यू किया। 12 अन्य पर्यटकों को भी पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने सुरक्षित कर उपचार को भेजा

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


भारत चीन सीमावर्ती छितकुल गांव मे बर्फबारी में फँसे दो बीमार पर्यटक को रेस्क्यू किया गया है इसके अलावा 12 अन्य पर्यटकों को भी पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने सुरक्षित कर उपचार को भेजा । हाइपोथर्मिया और हाई अल्टीट्यूड सिकनेस के साथ ही बुखार से दोनों की हालत ख़राब हो गई थी जिन्हे आज दोपहर स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू किया ।
किन्नौर में लगातार दो दिनों की बर्फबारी हो रही थी और कई जगह पर्यटक फँसे थे जिन्हे तत्काल मदद दी गई । उधर रविवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को जिला के पूह तक बहाल कर दिया गया है जबकि शाम तक समदो तक बाधित मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी रहे है ।राष्ट्रीय उच्चमार्ग 505 ए पोवारी से रिकांगपिओ तक बहाल कर दिया है और शाम तक इसे भी पांगी तक बहाली जा कार्य प्रगति पर रहा है । इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थल कल्पा सड़क मार्ग भी बहाल है ,वही छितकुल तक सड़क मार्ग को लगातार रात-दिन 2 मशीनों के कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है। जिला से शिमला की ओर जाने वाली बसों को रिकांगपिओ बस अड्डे सुचारु रूप से चलाया जा रहा है।राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर डूबलिंग से चांगो तक सड़क पर फिसलन होने से प्रशासन ने शाम 3 बजे के बाद सुबह 10 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध लगाई है। वही सांगला वैली के सांगला से छितकुल संपर्क मार्ग पर भी फिसलन होने से शाम 3 बजे से सुबह 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगी।

The Kinnaur Police Quick Response Team (QRT) is providing timely assistance and guidance to tourists ensuring their safety and security. They are available 24×7 in performing their duties during emergencies and other demanding situations.
Note :- दोपहर 3 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 05 दुबलिंग से चांगों तथा सांगला से छितकुल की सड़कों से आगामी आदेशों तक आवाजाही बंद की गई है l
Malling Nala is open for all kinds of vehicles.
Road is through for 4×4 vehicles from Chango to Pooh.
NH505A made through for all type of vehicles from Powari to Reckong Peo.
Further restoration work is in progress.
WhatsApp Group Join Now