BREAKING:चांशल टॉप पर सुबह से बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में से 35 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया।HPPWD div डोडरा क्वार ने बर्फीले मौसम में बहाया पसीना,रात 9:30 पूरा हुआ अभियान।देखें वीडियो और तस्वीरें

Listen to this article

IBEX NEWS , शिमला ।

चांशल टॉप पर सुबह से बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में से 35 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया।

एचपीपीडब्ल्यूडी डिवीजन डोडरा क्वार द्वारा आज लारोट चांशल डोडरा केवर सड़क पर बचाव अभियान चलाया और चांशल टॉप पर सुबह से बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में से 35 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है ।

सभी को गाड़ियों से सुरक्षित लारोट लाया गया है। ऑपरेशन आज रात 9.30 बजे पूरा हो गया। जिला प्रशासन ने ये जानकारी साझा की है की सभी यात्री सुरक्षित है ।

WhatsApp Group Join Now