शिमला जिला के रोहडू उपमंडल के स्पैल वैली में कुटाड़ा गांव में सोमवार रात आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ।
कल रात को लगभग 8:30 बजे श्याम लाल पुत्र दिवान चन्द निवासी कुटाडा के घर में अचानक से आग लग गई। जिसमें प्रार्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। व श्याम लाल की माता दोसरी देवी पत्नी दिवान चन्द की आग में झुलस कर मौत हो गई। प्रशासन की तरफ़ से फौरी राहत के तौर पर 10000/ रुपए की राशि प्रदान की गई।
IBEX NEWS,शिमला ।
शिमला जिला के रोहडू उपमंडल के स्पैल वैली में कुटाड़ा गांव में सोमवार रात आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ। । इस भीषण अग्निकांड में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई। मृतक महिला मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं। आग इतनी भयावह थी कि लकड़ी से बने दो मंजिला मकान ने देखते ही देखते आग की लपटों में पूरी तरह घिरकर राख का ढेर बन गया। सोमवार रात करीब नौ बजे श्याम लाल के घर में अचानक आग लगने से यह घटना हुई। घर के भीतर उस समय बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। लकड़ी का मकान होने के कारण आग ने तेजी से फैलकर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया
WhatsApp Group
Join Now