रात हीटर से बिस्तर में सुलगी आग से एक व्यक्ति जिंदा जला, मौत ।

Listen to this article


सुबह मृतक की भाभी उसे खाना देने के लिए उसके घर पहुंची। बिस्तर पर जली हुई अवस्था में देवर को देख शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

IBEX NEWS,शिमला ।


घटना हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की है कि नगर निगम के वार्ड 15 दौहंदी के चक्कर कस्बे में सोमवार रात हीटर से बिस्तर में सुलगी आग से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना का पता मंगलवार सुबह पता चला। व्यक्ति बिस्तर में जली हुई अवस्था में मिला। घटना के वक्त व्यक्ति घर में अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके गई थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की भाभी उसे खाना देने के लिए उसके घर पहुंची। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वह बिस्तर पर जली हुई अवस्था में पड़ा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

WhatsApp Group Join Now