एचआरटीसी के धर्मपुर डिपो के चालक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर जान देने के मामले में एचआरटीसी मुख्यालय ने जांच बैठाई ।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला ।


एचआरटीसी के धर्मपुर डिपो के चालक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर जान देने के मामले में एचआरटीसी मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। निगम प्रबंध निदेशक ने मंगलवार सुबह आदेश जारी कर मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।


The HRTC management has taken note of the viral video of an employee of Dharampur Depot who is deceased now. The employee is seen making allegations against the local unit management. The undersigned has immediately ordered an enquiry to be done by Divisional Manager Mandi on the same. Would request all to wait for the preliminary findings before jumping to any conclusions.

निष्पक्ष जांच को क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार को मंडलीय कार्यालय मंडी के साथ अटैच किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर का अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट मेहरचंद को सौंपा है। एचआरटीसी प्रबंधन ने धर्मपुर डिपो के चालक के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किए हैं। वीडियो में चालक क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर पर वेतन रोकने और छट्टी न देने के आरोप लगा रहा है। मंडलीय प्रबंधक मंडी विनोद ठाकुर से 7 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है जिसमे चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) धर्मपुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक पर वेतन रोकने और उसे नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है। संजय धर्मपुर डिपो के चालक के पद पर तैनात था। मूल रूप से वह कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। इसका पता नहीं चल पाया है कि उसने जहर कहां खाया है। iBEX NEWS इस तरह के वीडियो की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।  

WhatsApp Group Join Now