Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला


राज्य सरकार ने तीन तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं और ईस्ट अतिरिक्त 12 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी है। इससे संबंधित अधिसूचना प्रदेश सरकार ने वीरवार को जारी की है।जारी अधिसूचना के तहत जिन तीन तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं, उनमें सार्थक शर्मा को रोहड़ू से कोटली जिला मंडी, आशीष ठाकुर को कोटली से चुराह तथा हुसैन चंद को खुंडियां से मंडी सदर तहसील में तैनाती दी गई है।


इन 12 नायब तहसीलदारों को मिली पदोन्नति

इसके अलावा जिन 12 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी गई है, उनमें देशराज, किरण देवी, कुश कुमार, रोहित, नीरज, अनिल शर्मा, एएस ठाकुर, सौरभ धीमान, रजत शर्मा, संजीव कुमार, अतर सिंह तथा ज्ञानचंद शामिल हैं।जिनमें 10 को तैनाती दी गई है। देशराज को टिक्कर, किरण देवी को निहरी, कुश कुमार को नेरवा, रोहित को कुपवी, नीरज को बंजार, अनिल शर्मा को ननखड़ी, एएस ठाकुर को सलूणी, सौरभ धीमान को टौणी देवी, रजत शर्मा को निरमंड तथा अतर सिंह को संगड़ाह तहसील में तहसीलदार तैनात किया गया है।
जबकि दो अन्य तहसीलदारों संजीव कुमार तथा ज्ञानचंद के तैनाती आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। इन दोनों तहसीलदारों को अपने विभाग में ज्वाइनिंग रिपोर्ट देने को कहा गया है।

WhatsApp Group Join Now