राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने फहराया तिरंगा, ली भव्य परेड की सलामी

Listen to this article

रिकांग पिओ के आई.टी.बी.पी मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

IBEX NEWS,शिमला ।


जनजातीय जिला किन्नौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के रिकांग पिओ के आई.टी.बी.पी. मैदान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने की।


इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के सब इंस्पैक्टर नवनीत सैणी ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस पुरूष व महिला, गृह रक्षा पुरूष व महिला, गृह रक्षा बैंड, एन.सी.सी व एन.एस.एस ईकाई के छात्रों की टुकड़ियों ने भाग लिया।
इससे पूर्व आयोजन स्थल पहुंचने पर समारोह के मुख्य अतिथि का जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ भव्य स्वागत किया गया।


जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर देश को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को भी याद किया। उन्होंने उन सभी शहीद जवानों को भी नमन किया जिन्होंने देश की रक्षा, एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कुर्बानियां दीं।


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि 11 दिसम्बर, 2022 को जन सेवा का बीड़ा उठाने के उपरान्त प्रदेश सरकार ने पिछले दो वर्षों में हिमाचल को आत्मनिर्भर और सबसे समृद्धशाली राज्य बनाने की दिशा में समर्पित प्रयास किए हैं। पिछली सरकार हिमाचल प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज़ तथा कर्मचारियों की देनदारियों के रूप में लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ विरासत में छोड़ गई। व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ महत्त्वपूर्ण वित्तीय सुधार लाते हुए हमने एक वर्ष के भीतर संशोधित आबकारी नीति लागू कर 2 हज़ार 631 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया।

बागवानी मंत्री ने बताया कि शराब की दुकानों की नीलामी से 485 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया और मिल्क सैस से 145 करोड़ रुपये कमाए। प्रदेश में वर्ष 2023 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए हमारी सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रभावित परिवारों को 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किये दस वायदों में से 6 को पूरा कर लिया गया है। जनजातीय लोगों के कल्याण तथा उत्थान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 84 करोड़ 81 लाख रुपये का बजट विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए आबंटित किया गया जिसमें से अब तक 51 करोड़ 24 लाख रुपये व्यय कर लोगों को लाभान्वित किया गया।
राजस्व मंत्री ने बताया कि जिला किन्नौर के हर एक गांव को सड़क से जोड़ा जा चुका है वहीं जिला के कण्डों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है। इसके अलावा जिला के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा स्कूलों में आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जवाहर उत्कृष्ट विद्यालय योजना को पुनः लागू किया गया है। योजना के तहत जो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं शिक्षा, खेल-कूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करेगी उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा तथा 50 हजार, 30 हजार व 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण में अनेक कदम उठाए हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जनजातीय जिला किन्नौर के भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए 81 लोगों भू-पट्टे प्रदान कर उनकी अपनी जमीन उपलब्ध करवाई गई।
बागवानी मंत्री ने कहा कि जिला किन्नौर में आपदा से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है जिसके तहत जिला के शांगो में 6 करोड़ 95 लाख, रूकती खड्ड में 1 करोड़ 50 लाख तथा रकच्छम में 01 करोड़ रुपये की राशि से बाढ़ नियंत्रण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जिला के कल्पा, पांगी व सापनी क्षेत्र में 7 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि से फायर फाईटिंग सिस्टम लगाया जाएगा।
जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि जिला में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कल्पा में 26 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा। इसके अलावा जिला के सांगला व कल्पा में आईस-स्केटिंग रिंक तैयार किया गया है ताकि जिला के युवा आईस-हॉकी खेल से जुड़ें तथा जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें।
राजस्व मंत्री ने बताया कि जिला की रिब्बा पंचायत में 20 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से मल निकासी योजना, पांगी में 11 करोड़ तथा छितकुल में 1 करोड़ 50 लाख की रुपये से मल निकासी योजना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुंगरा कण्डा सम्पर्क मार्ग के कार्य के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा सुन्नम गांव के लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का कार्य किया जाएगा।
जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में 25 करोड़ रुपये की राशि से क्रिटीकल केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा इस वर्ष सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम को प्रदेश सरकार द्वारा पुनः शुरू किया जा रहा है जिसके तहत 40 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान जिला किन्नौर के लिए किया गया है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला के 11 भूमिहीन लोगों को भू-पट्टे प्रदान किए जिनमें कृष्ण कुमार, कुंदन लाल व बीरबल सिंह, शिव दयाली, विद्या सुख, कामेशवर, राजेंद्री देवी, अनिल कुमार, प्रभु लाल, पुरण चंद, रणवीर सिंह व जगत सिंह को उनके नाम की जमीन प्रदान की गई।


राजस्व मंत्री ने गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला के ऐसे प्रबृद्धजनों जिन्होंने मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उद्धारण स्थापित किया है को भी सम्मानित किया जिसमें हैड कांस्टेबल गोपी चंद, तांनजिन दोरजे व कैपटन अशोक कुमार, दिवेश राज, नितिश बिशान व रोविन सिंह, राज कुमार के परिजन, ज्ञान प्रकाश, जगदीश सिंह, डॉ. विवेक सिंह, राम सिंह, प्रमोद व अनिश कुमार शामिल थे।


इसके अलावा राजस्व मंत्री ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मिनी सचिवालय पूह में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
इसके अतिरिक्त जिला के पूह विकास खण्ड के मिनी सचिवालय पूह में भी नायब तहसीलदार पूह नानक राम नेगी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

WhatsApp Group Join Now