मुख्यमंत्री हमारी सरकार का नहीं अपने सरकार में करवाए कामों का ब्यौरा दें : जयराम ठाकुर

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला । जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलना बंद करें और 2 साल में उन्होंने जो काम अपनी सरकार में करवाए उसका ब्यौरा दें। अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं और झूठे आंकड़े दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जितने भी काम मीडिया के सामने गिनवाए हैं उन सारे कामों की स्वीकृति भाजपा के सरकार में हुई थी, उनकी डीपीआर भाजपा की सरकार में स्वीकृत हो गई थी और उन सभी प्रोजेक्ट पर भाजपा सरकार में ही काम शुरू हो गया था। इसलिए झूठ बोलकर प्रदेश को बरगलाने की बजाय मुख्यमंत्री यह बताएं कि उनके दो साल के कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता के कितने नए काम का प्रस्ताव बना, कितने नए कामों की स्वीकृति मिली, कितने नए कामों की डीपीआर बनी और कितने नए काम शुरू हुए। मुख्यमंत्री होते हुए हर बात पर झूठ बोलना, बार-बार झूठ बोलना उनके न तो व्यक्तित्व को शोभा देता है और न ही उनके पद की गरिमा के अनुकूल है।


  • हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री रमेश धवाला को नसीहत दी है। शिमला में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर जयराम ने कहा, धवाला को यदि कोई शिकायत है तो वह पार्टी प्लेटफॉर्म पर बात रखे। सार्वजनिक तौर पर उन्हें बात करने से परहेज करना होगा।जयराम ने कहा, ‌BJP अनुशासित पार्टी है। सार्वजनिक तौर पर बात करना बंद करना होगा। पिछली सरकार में जब रमेश धवाला चुनाव हार गए थे। तब भी पूर्व सरकार ने उन्हें कैबिनेट रेंक के साथ मान-सम्मान दिया था। गौर हो कि रमेश धवाला हिमाचल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निरंतर हमलावर है और पुराने नेताओं की अनदेखी के आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने तीसरे मोर्चे के गठन के भी संकेत दिए हैं और वह BJP में नाराज चल रहे नेताओं से संपर्क साध रहे हैं।
  • शिमला में पत्रकारवार्ता में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार केंद्र के सहयोग से चल रही है। केंद्र से विभिन्न योजनाओं को मिल रहा बजट सैलरी-पेंशन के लिए डायवर्ट किया जा रहा है।जयराम ठाकुर ने कहा, सुक्खू सरकार बार बार आर्थिक संकट का रोना रो रही है। यदि आर्थिक संकट था तो 6 सीपीएस क्यों लगाए गए। सारी नियुक्तियां कैबिनेट रेंक के साथ क्यों की गई।जयराम ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक के बहिष्कार का निर्णय सभी विधायकों से चर्चा के बाद लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now