आज विधायक प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के दूसरे एवं अंतिम सत्र में हमीरपुर, ऊना तथा सिरमौर जिला के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
हिमाचल 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में होगा स्थापितः मुख्यमंत्री
ज्वालामुखी, श्री नैना देवी, चिंतपूर्णी और बाबा बालकनाथ मंदिर का किया जा रहा सौंदर्यीकरण
IBEX NEWS,शिमला ।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज विधायक प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के दूसरे एवं अंतिम सत्र में हमीरपुर, ऊना तथा सिरमौर जिला के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित किए। वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाएं गए हैं। हिमाचल प्रदेश ग्रीन हाईड्रोजन का देश का पहला प्लांट नालागढ़ में स्थापित करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है और प्रदेश के चार मंदिरों ज्वालामुखी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और बाबा बालकनाथ मंदिर का प्रथम चरण में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके बाद प्रदेश के अन्य मंदिरों का सौंदर्यीकरण पर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-वाहनों के संचालन को बढ़ावा दे रही है और 327 इलैक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। उन्होंने प्रदेश में ई-वाहनों के चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने जिला ऊना के कुटलैहड़ में गोबिंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यीकरण करने का आग्रह
- बैठक में ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यीकरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि इससे राज्य की आय में भी बढ़ौतरी होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने पौंग डैम से जिला ऊना के लिए पानी की आपूर्ति करने के लिए योजना बनाने तथा क्षेत्र में चैक डैम बनाकर पानी की आपूर्ति करने की मांग की। उन्होंने शहीद अमोल कालिया के नाम पर सड़क के लिए 17 करोड़ रुपए प्रदान करने तथा 7 पंचायत घरों के निर्माण के लिए 1.15-1.15 करोड़ रुपए देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने अंब अस्पताल की 50 बिस्तरों की क्षमता को बढ़़ाकर 100 करने की मांग की।
भाजपा विधायकों का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण:गगरेट के विधायक राकेश कालिया
- गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने तो विधायक निधि 7 लाख रुपए थी जो आज बढ़कर 2 करोड़ हो चुकी है लेकिन भाजपा विधायकों का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 की आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य किया, जिसके लिए विश्व भर में उनकी प्रशंसा हुई है। उन्होंने अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज तथा गगरेट अस्पताल के भवनों में अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही स्वां नदी की सहायक नदियों के चैनलाइजेशन की मांग की और बेसहारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशाला के संचालन का आग्रह किया।
कुटलैहड़ से विधायक विवेक शर्मा ने गोबिंद सागर झील से पीने के पानी और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण का आग्रह
- कुटलैहड़ से विधायक विवेक शर्मा ने गोबिंद सागर झील से पीने के पानी और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने डुमखर पुल के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने और थानाकलां-भाखड़ा सड़क को चौड़ा करने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
- हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार ने पुलिस चौकी लदरौर तथा उप-तहसील जाहू के भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग
- हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार ने पुलिस चौकी लदरौर तथा उप-तहसील जाहू के भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही भोरंज अस्पताल के नए भवन तथा जाहू में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भोरंज कॉलेज के समीप एक क्रशर के कारण पानी की एक परियोजना बंद हो गई है और दूसरी बंद होने की कगार पर है। इसके अलावा उन्होंने सीर खड्ड पर डैम बनाने का आग्रह किया।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने सुजानपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का आग्रह
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने सुजानपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के नालों की चैनलाइजेशन और सिंचाई सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ खेल का आधारभूत ढांचा मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने गौशालाओं के लिए विधायक निधि से चारे का प्रावधान करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की।
सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने नाहन चिकित्सा महाविद्यालय को अन्य भूमि पर स्थानांतरित करने का आग्रह
सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने नाहन चिकित्सा महाविद्यालय को अन्य भूमि पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ-साथ नाहन बाई-पास के निर्माण व नाहन शहर में पार्किंग की व्यवस्था के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने काला अंब औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क को पूरा करने के लिए धन उपलब्ध कराने की मांग की।
रेणुका झील की डिसिल्टिंग के लिए योजना बनाने की मांग:विधानसभा उपाध्यक्ष एवं रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार
विधानसभा उपाध्यक्ष एवं रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने अपने चुनाव क्षेत्र के सभी कार्यालयों का पुनर्गठन करने की मांग की। उन्होंने रेणुका झील की डिसिल्टिंग के लिए योजना बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेणुका जी बांध बनने के कारण सात किलोमीटर सड़क डैम में डूब जाएगी, ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए यहां टनल का निर्माण किया जाए।
बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, संबंधित उपायुक्त तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।