शिमला में युवती ने फांसी लगा की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट,पुलिस जांच में जुटी

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।

राजधानी शिमला के मैहली क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी इहलीला समाप्त कर ली ।मृतक छात्रा अपनी बहन के साथ मैहली स्थित अपने आवास में रह रही थी और अभी पढ़ाई कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मृतका अपनी बहन के साथ घर में थी और उनकी मां किसी पारिवारिक शादी में गई हुई थी।रात करीब 10 बजे वह अपनी बालकनी में टहल रही थी। थोड़ी देर बाद जब उसकी बहन ने उसे कमरे में आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब बहन बालकनी की ओर गई तो देखा कि लोहे के एंगल से फंदे से झूल रही है ।बहन ने तुरंत अपनी मां को फोन पर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में मौसी और अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे और युवती के शव को नीचे उतारा।

  • हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। 




पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। छोटा शिमला पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now