HPS अधिकारी एवं कमांडेंट होम गार्ड कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी। पुलिस अधीक्षक (SP) नाहन सिरमौर नियुक्त । अधिसूचना जारी ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल सरकार ने 2007 बैच के हिमाचल पुलिस सेवा अधिकारी एवं कमांडेंट होम गार्ड कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस अधीक्षक (SP) नाहन सिरमौर नियुक्त किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।निश्चिंत नेगी को बीते 14 मार्च को ही कमांडेंट होमगार्ड नियुक्त किया गया था। एसपी सिरमौर एवं 2011 बैच के IPS रमन कुमार मीना को सरकार ने रिलीव कर दिया है।

रमन कुमार मीना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। निश्चिंत सिंह नेगी जिला किन्नौर के रिब्बा गांव से हैं ।

WhatsApp Group Join Now