IBEX NEWS,शिमला ।
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे दो IPS ऑफिसर्स को नियुक्ति व एक HPS अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा दिया है । इस फ़ेहरिस्त में सरकार ने वर्ष 2020 बैच के IPS एवं नियुक्ति का इंतजार कर रहे सचिन हिरेमथ को एडिशनल एसपी (लीव रिजर्व) मंडी नियुक्त किया है।वर्ष 2021 बैच की IPS एवं नियुक्ति का इंतजार कर रही अदिति सिंह को एडिशनल एसपी (लीव रिजर्व) कांगड़ा तैनात किया है। सरकार ने इस बाबत आदेश जारी किए है।
वीरेंद्र कालिया को ADC गवर्नर का अतिरिक्त कार्यभार हीं 2006 बैच के HPS एवं एसपी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट विजिलेंस शिमला वीरेंद्र कालिया को ADC गवर्नर (पुलिस) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है ।
WhatsApp Group
Join Now