IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए IAS अधिकारी एवं मंडी SDM पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। कार्यवाई के दौरान मुक्का मारकर उन्होंने अधिकारी का दांत तोड़ दिया। साथ ही पथराव की भी कोशिश की गई ।घटना के बाद अधिकारी को सोमवार रात को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक मंडी की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है , जबकि 3 आरोपी अभी फरार हैं।गाड़ियों में रेत भर रहे थे
SDM ओमकांत ठाकुर सोमवार शाम करीब 7 बजे ब्यास नदी के तट पर विंद्रावणी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए पहुंचे थे। वहां लोग ब्यास नदी से रेत को गाड़ियों में भर रहे थे। SDM को देखकर खनन कर रहे कुछ लोग वहां से भाग गए। हीरालाल नामक व्यक्ति और 3 अन्य लोग SDM के साथ बहस करने लगे। आरोप है कि शराब के नशे में हीरालाल ने पहले SDM का वीडियो बनाने शुरू कर दिया।उसने पूछा कि तुम कौन हो? इसके बाद उसने दूसरों के साथ मिलकर SDM पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।