Kangana Ranaut Cafe: पर्यटन स्थली मनाली में शुरू हुआ कंगना रनौत का ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे, वेज और नॉन वेज दोनों मिलेंगे ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत का रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ शुक्रवार को शुरू हो गया।रेस्टोरेंट में तमाम पकवानों के अलावा हिमाचली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे और शाकाहारी और मांसाहारी थाली परोसी जाएगी ।कंगना रनौत ने इस रेस्टोरेंट का पहला लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि बचपन का सपना साकार हुआ। हिमालय की गोदी में मेरा छोटा सा रेस्टोरेंट द माउंटेन स्टोरी। यह एक प्रेम कहानी है। रेस्टोरेंट मनाली से लगभग 4 किलोमीटर दूर और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित प्रीणी में है। कयास लगाए जा रहे थे कि पहले दिन फिल्मी दुनिया और राजनीति से जुड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं, लेकिन रेस्टोरेंट में ग्राहकों के अलावा कोई भी नहीं था।शाम को कंगना अपने परिवार सहित रेस्टोरेंट पहुंची। रेस्टोरेंट में मौजूद पर्यटकों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए।



शाकाहारी थाली 780 जबकि मांसाहारी थाली का दाम 850 रुपये रखा है। नाश्ते में परंपरागत स्थानीय व्यंजन सिड्डू को मुख्य रूप से शामिल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now