IBEX NEWS,शिमला
जिला शिमला पुलिस थाना झाकड़ी की पुलिस चौकी ज्यूरी के तहत बईबाग से लापता नाबालिग बच्चा पुलिस ने डुबलिंग से बरामद कर लिया है। इस बात की पुष्टि करते डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि राम प्रसाद पुत्र जनक प्रसाद c/o भगवान दास गांव बईबाग, डाकघर ज्यूरी, तहसील रामपुर, जिला शिमला की शिकायत पर पुलिस थाना झाकड़ी में नाबालिग भीम प्रसाद की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। अन्वेषण के दौरान आज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए डिजिटल व मानव संसाधनों का प्रयोग करके नाबालिग को डुबलिंग, जिला किन्नौर से बरामद किया गया व नाबालिग को दरूस्त हालत में इसके माता-पिता के सपूर्द किया गया। जबकि मामले की जांच की जा रही है।
WhatsApp Group
Join Now