Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश में विजिलेंस ने एक खंड विकास अधिकारी को 1000 ₹ की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने सोमवार को BDO परागपुर वीरेंद्र कुमार कौशल को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।कुमार ने परागपुर की कडोआ पंचायत की प्रधान रीना देवी से रिश्वत मांगी थी। बीडीओ पर आरोप है कि उसने DC ऑफिस से निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए रिलीज करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। रीना देवी ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और आज रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now