सरकार ने 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि 1 अन्य को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


राज्य सरकार ने 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि 1 अन्य को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। इसके अलावा सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों को तबदील किया गया है। सरकार की तरफ से तबदील किए गए एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, जिला मंडी विनय मोदी को सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य आयुक्त एस.सी. मुख्यालय ऊना के पद पर तैनाती दी है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एचएएस अधिकारी एवं एसी टू डीसी ऊना वीरेंद्र शर्मा को भारमुक्त करेंगे। इसी तरह ओएसडी सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर संजय कुमार को संयुक्त सचिव राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर के पद पर तैनाती दी गई है।

एचएएस अधिकारी दीप्ति मंढोत्रा जिनके पास सचिव हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर का दायित्व है, उनको ओएडी सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों को भी तबदील किया गया है, जिसमें अतिरिक्त सचिव गृह ऋतु राज को अतिरिक्त सचिव आयुष और अवर सचिव आयुष मनमोहन चोपड़ा को अवर सचिव गृह के पद पर तबदील किया है। राज्य सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now