जिला किन्नौर में आर्थिक जनगणना का कार्य अप्रैल माह से आरंभ होगा – उपायुक्त किन्नौर

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि आर्थिक जनगणना 2025-26 के तहत जिला किन्नौर में भी अप्रैल माह से जनगणना कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य जिला सांख्यिकी विभाग द्वारा किया जाएगा और यह आर्थिक जनगणना की 8वीं रिर्पोट होगी।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय समिति की ओर से जारी आदेश के तहत यह कार्य अमल में लाया जा रहा है जिसके तहत जनगणना में घरेलू उद्यमों सहित सभी प्रतिष्ठानों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा डेटा कैप्चर, सत्यापन, रिपोर्ट निर्माण और प्रसार के लिए एक आईटी आधारित डिजिटल प्लैटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना 2025-26 के लिए एन्यूमेरेटर और सुपरवाइजर की तैनाती की जाएगी जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर एन्यूमेरेटर के तौर पर कार्य करेंगे जबकि पटवारी, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक सुपरवाइजर के तौर पर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनगणना का सारा डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now