IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल में आगामी दो दिन में राजस्व विभाग में पटवारी और कानूनगो सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं। इससे प्रमाणपत्र बनाने और जमीन की पैमाइश समेत राजस्व विभाग से जुड़े अन्य काम प्रभावित होंगे। राज्य भर में करीब तीन हजार पटवारी और कानूनगो 25 और 27 फरवरी को अवकाश पर रहेंगे। पटवारी-कानूगो एसोसिएशन ने यह फैसला राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, पटवारी और कानूनगो को स्टेट कैडर में डालने के विरोध में लिया है। राज्य भर में पटवारी के 2574 पद स्वीकृत हैं।
हालांकि इनमें से 488 पद खाली भी चल रहे हैं, जबकि कानूनगो के 772 स्वीकृत पदों में से 233 खाली हैं। सामूहिक अवकाश के बाद मामला न सुलझने पर एसोसिएशन ने पेनडाउन स्ट्राइक की भी बात कही है। एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष सतीश चौधरी ने राज्य सरकार से आह्वान किया गया है कि पटवारी और कानूनगो के जिला कैडर को स्टेट में बदलने पर दोबारा से विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी अब तक डिस्ट्रिक्ट कैडर के तहत आते थे।