IBEX NEWS, शिमला ।जिला कृषि विभाग किन्नौर द्वारा आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला के 75 किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल ने किसानों को कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन, एआईएफ, फसल बीमा योजना, प्रति बूंद अधिक फसल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और मधुमक्खी पालन जैसी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। समारोह में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं मटर बीज का वितरण भी किया गया।
ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के उत्थान एवं कल्याण के लिए कृषि विभाग के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर विभागीय जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के निकट योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त हो सके।
WhatsApp Group
Join Now
2025-02-24