सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय, रिकाँगपिओ द्वारा जागरुक्ता रैली आयोजित ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय, रिकाँगपिओ द्वारा जागरुक्ता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन, जिला पुलिस, आरटीओ रामपुर एवं अन्य सभी जिला सड़क सुरक्षा समिति के हितधारकों के भरपूर सहयोग से इस जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रैली में राजकीय महाविद्यालय, रिकाँगपिओ और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के छात्रों, शिक्षकों सहित उपरोक्त विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।


पुलिस अधीक्षक, किन्नौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्रों ने मेन चौक रिकाँगपिओ से पी.एन.बी. तक और वहां से डिग्री कॉलेज रिकाँगपिओ तक नारे लगाकर आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त, किन्नौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा शपथ से हुई, सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला किन्नौर द्वारा जारी प्रशंसा प्रमाण पत्र 10 ट्रैफिक वॉलंटियर्स को उनकी सेवाएं पूर्ण करने के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। साथ ही, पुलिस विभाग के विभिन्न थानों और यातायात इकाइयों के अधिकारियों को यातायात प्रवर्तन में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों के गणमान्य व्यक्तियों और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now