BRO ने बटोरी शाबाशी, भारी बर्फबारी के पहले ही दिन सांगला से रकछम तक 14 किमी रोड पलक झपकते ही क्लियर ।लोग गदगद ।

Listen to this article

रविवार को शिशंग खड्ड से जेसीबी मशीने छितकुल की और काम शुरू करेगी हालांकि यहाँ हिमखंड टूटा है और कई घंटे रोड्स क्लियर होने में लग सकते हैं

IBEX NEWS,शिमला

हिमाचल प्रदेश के विशेषकर ट्राइबल ज़िलों में हुई भारी बर्फ़बारी के बीच जिला किन्नौर में BRO ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है । भारी बर्फ़बारी के पहले ही दिनBRO ने क़रीब 14 किलोमीटर सड़क सांगला से रकछम शनिवार को क्लियर हो गई है,जबकि रकछम से आगे मस्तरंग ITBP कैम्प के समीप शाम तक सड़क साफ़ है । रविवार को शिशंग खड्ड से जेसीबी मशीने छितकुल की और काम शुरू करेगी हालांकि यहाँ हिमखंड टूटा है और कई घंटे रोड्स क्लियर होने में लग सकते हैं । लोग इस सड़क की इतनी जल्दी बहाली के लिए बेहद खुश है और BRO को शाबाशी दे रहे हैं कि कई सालों बाद BRO के दमखम से ये संभव हो पाया है । हालांकि छितकुल में जनजीवन अस्त व्यस्त है । लाइट गुल है और मोबाइल सिग्नल BSNL , एयरटेल ग़ायब है । जिओ सिग्नल शनिवार शाम तक बहाल हो गया है ।

बर्फ़बारी के बाद छितकुल का नजारा, BRO के जवानों ने दुश्वारियों को कम करने की कोशिश की, रास्तें बनाने में की मदद । इस फोटो में मदद की और BRO का जवान ।


किन्नौर ज़िला के करछम छितकुल मार्ग काफी समय के बाद बॉर्डर रोड आर्गेनाईज़ेशन (GREF) को सौंपा है । जिससे इस रोड में आईटीबीपी, आर्मी फोर्स की मूवमेंट की काफी सुलियत रहेगी। और किन्नौर के सांगला, रक्छम, छितकुल गांव वासियों को भी आने जाने में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

WhatsApp Group Join Now