स्थानीय महिलाएं जब घास पती को खड के नजदीक पँहुची तो खड के किनारे एक व्यक्ति उल्टा करके गिरा नजर आया ।
IBEX NEWS,शिमला ।
शहर के सदर थाना की लक्कड़ बाजार चौकी के तहत चौकी से ही लगभग 3 km दूरी पर गोलछा स्कूल के साथ लगती खड के किनारे एक क्षत विक्षित अवस्था म शव बरामद हुआ है ।
जानकारी के अनुसार शाम के समय कुछ स्थानीय महिलाएं जब घास पती को खड के नजदीक पँहुची तो खड के किनारे एक व्यक्ति उल्टा करके गिरा नजर आया और जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो उनको एहसास हो गया कि ये किसी व्यक्ति का शव है तब उन्होंने इसकी सूचना अपने घर को दी और घरवालों ने यही सूचना पँचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पुलिस को दी ।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी । शव किसका है अभी तक शव की शिनाख्त नही हो।पाई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव पूरी तरह गल गया है और सिर्फ सिर के बाल ही नजर आ रहे थे बाकी।सिर्फ अस्थि पिजर ही था ।ऐसा अंदेशा है कि शव पानी मे बहकर।कंही पीछे से खड मे आया है ।