IBEX NEWS,शिमला ।
BRO,आर्मी ,ITBP टीम की कड़ी मशक्त से छितकुल मार्ग बर्फबारी के दूसरे दिन ही बहाल हो गया है ।लोग गदगद है और घाटी में फंसे सैकड़ों पर्यटकों ने राहत की सांस ली है ।
किन्नौर में दो दिनों तक जारी भारी बर्फबारी के कारण पर्यटन स्थल छितकुल में भी पर्यटक फंसे थे। अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद होने से यह सभी पर्यटक होटलों , होमस्टे, कैंपस जहाँ भी ठहरे थे वहीं रुके रहे , ।भारी बर्फ़बारी के पहले ही दिनBRO ने क़रीब 14 किलोमीटर सड़क सांगला से रकछम शनिवार को क्लियर कर दी ,जबकि रकछम से आगे मस्तरंग ITBP कैम्प के समीप शाम तक सड़क क्लियर की थी आज रविवार को शिशंग खड्ड से जेसीबी मशीने छितकुल की और काम शुरू युद्धस्तर पर हुआ हालांकि यहाँ हिमखंड टूटा था।लोग इस सड़क की इतनी जल्दी बहाली के लिए बेहद खुश है और BRO को शाबाशी दे रहे हैं कि कई सालों बाद BRO के दमखम से ये संभव हो पाया है ।





