Cm ने पटवारी कानूनगो से काम पर लौटने की अपील की,कहा बजट सत्र के बाद अप्रैल में मीटिंग करेंगे जिसमें सुझाव लिए जाएंगे।

Listen to this article


किसी की प्रमोशन प्रभावित न हो, इसके लिए यदि डिस्ट्रिक एस्टेब्लिशमेंट में भी रखना पड़े तो उस पर भी विचार होगा ।

IBEX NEWS,शिमला

मुख्यमंत्री ने पटवारी कानूनगो से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद वह अप्रैल में उनके साथ मीटिंग करेंगे। इसमें पटवारी कानूनगो से सुझाव लिए जाएंगे। किसी की प्रमोशन प्रभावित न हो, इसके लिए यदि डिस्ट्रिक एस्टेब्लिशमेंट में भी रखना पड़े तो उस पर भी विचार करेंगे।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा दौरे के दौरान शनिवार को 11 दिन से हड़ताल पर गए पटवारी-कानूनगो से मुलाकात की। मुख्यमंत्री सुक्खू ने दो टूक शब्दों में कहा कि स्टेट कैडर बनाने का फैसला वापस नहीं होगा। मगर स्टेट कैडर की वजह से किसी की प्रमोशन प्रभावित न हो, इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
नोटिफिकेशन में सुधार किया जाएगा।पटवारी कानूनगो ने कहा कि छोटे जिलों में जिन कर्मचारियों की अगले एक दो महीने में प्रमोशन ड्यू है, स्टेट कैडर बनने से उनकी प्रमोशन नहीं हो पाएगी। राज्य सरकार ने बीते माह पटवारी-कानूनगो को स्टेट कैडर बनाया है। इसके विरोध में राज्य के 4000 से ज्यादा पटवारी-कानूनगो 25 फरवरी से हड़ताल पर है। इससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।पटवार-कानूनगो सर्किल दफ्तर में ताले लगाए हैं। लोगों के डिमार्केशन, इंतकाल, तकसीम जैसे अनेकों काम नहीं हो हो रहे। छात्रों को काउंसलिंग, एडमिशन और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न प्रकार से सर्टिफिकेट नहीं मिल रहे। वहीं पटवारी कानूनगो भी मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल से लौटने को तैयार नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पटवारी कानूनगो हड़ताल को लेकर जल्द निर्णय ले सकते हैं

WhatsApp Group Join Now